CITS Admission 2025 :हेलो दोस्तों जो छात्र- छात्राये ITI, Diploma, Degree के द्वारा ITI में Instructor बनना चाहते है तो उनको CITS {Craft Instructor Training Scheme} की डिग्री होना अनिवार्य है । सरकारी आईटीआई में Instructor भर्ती के लिए आपके पास ITI, Diploma, Degree + CITS डिग्री का सर्टिफिकेट होना चाहिए अन्यथा आप एडमिशन नहीं ले सकते है । CITS के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे पढ़े ।
आप सभी की CITS Admission के बारे में जानकरी तो होगी, यदि नहीं है तो आपको बता रहे है की CIST का कोर्स 1 साल का होता है उसके बाद आपको डिग्री दी जाएगी । छात्र CITS का कोर्स सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज दोनों से कर सकते है। CITS का कोर्स आल इंडिया में होता है । जो छात्र CITS डिग्री के लिए एडमिशन लेना चाहते है उनको पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है उसके बाद पास होने पर सरकारी कॉलेज में काउंसलिंग , मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है ।

CITS Admission 2025-26
CITS की एग्जाम CTI ITI डिप्लोमा के लिए आयोजित करवाई जाती है । CITS के आवेदन करने के लिए छात्र ITI/Diploma/B.Tech होना चाहिए । इस साल CITS एडमिशन के लिए 17474 पोस्ट निकाली है। सीआईटीएस एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 मई से शुरू हो चुके है और आवेदन करने की लास्ट तारीख 28 मई 2025 है आवेदन के बाद परीक्षा 15 जून को आयोजित करवाई जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जून के दूसरे सप्ताह तक जारी होगा । छात्रों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा अधिक जानकारी आगे पढ़े ।
Read More:
- RSCIT Result 27 April – Check Here
- JAC 9th Class Result 2025- Available Here
CITS CTI Admission, Exam Date, Admit Card 2025 Detail
Posts Name | CITS/CTI Admission |
Admission Year | Session 2025-26 |
Educational Qualification | ITI/Diploma/B.Tech |
Total Seats | 17476 |
Application Mode | Online |
Application Start Date | 08-05-2025 |
Application Last Date | 28-05-2025 |
AICET (All India Common Entrance Test) | 15-06-2025 |
Selection Mode | Written Test |
सीआईटीएस प्रवेश 2025-26 महत्वपूर्ण तिथियां
सीआईटीएस के लिए आवेदन आरंभ तिथि 08-05-2025 और आवेदन अंतिम तिथि 28-05-2025 छात्रों का मॉक टेस्ट 05 जून 2025 होगा और हॉल टिकट 05 जून 2025 उसके बाद कंप्यूटर आधारित टेस्ट 15-06-2025 एग्जाम के बाद परिणाम प्रकाशन 22 जून, 2025 जो छात्र पास होंगे उनके लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रथम चरण 30 जून 2025 और ऑनलाइन काउंसलिंग द्वितीय चरण 15 जुलाई, 2025 तथा स्पॉट एडमिशन 18 अगस्त 2025 और सत्र 2023-24 का प्रारंभ 25 अगस्त, 2025 हो जायेगा ।
CITS एडमिशन के लिए फॉर्म भरने के Steps to Apply:
- सबसे पहले CITS के होमपेज पर Admission पोर्टल के लिंक को ओपन कर लेना है ।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करके जो भी जरूरी डिटेल, डॉक्यूमेंट है जो सबमिट करने है
- उसके बाद फॉर्म की fees pay करनी है
- अब आपका फॉर्म सबमिट हो गया है आपको फॉर्म का प्रिंट आउट लेना है जो एडमिट कार्ड डाउनलोड करते टाइम जरूरी होगा ।
FAQS:
सीआईटीएस का आवेदन / फॉर्म कब से शुरू होंगे ?
8 मई 2025 से
CITS CTI Hall Ticket कब आयेगा
5 जून 2025 को
More Detail – Click Here