Ladli Behna Yojana Kist April 2025 | लाडली बहना की किस्त कब मिलेगी 2025 में? यहां देखे लाडली बहना का पैसा अप्रैल में कब आएगा? Ladli Behna Yojana 3.0 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा? लाडली बहनों की 20वीं 21वी 22वी 23वी और 24वी किस्त कब मिलेगी यहां हिंदी में पूरी जानकारी पढ़े ।

Ladli Behna Yojana Kist April 2025
हेलो दोस्तों लाडली बहना योजना की अप्रैल महीने तक 23 क़िस्त आ चुकी है , लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 16 अप्रैल को 23वी क़िस्त में रूप में महिलाओं के खातों में भेजी है । मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत अब तक 1.26 करोड़ से ज्यादा महिलाओ को लाभ दिया है । Ladli Behna Yojana Kist हर महीने की 10 तारीख को खाते में डाल दी जाती है लेकिन कुछ किस्तों में थोड़ा टाइम लगा है लेकिन अब आने वाली 24वी क़िस्त 10 मई तक आ जाएगी क़िस्त के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कमेंट में जानकारी ले सकते है ।
इस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की अप्रैल की 24वीं किस्त
हेलो आप सभी को सूचित किया जा रहा है की एमपी सरकार ने बताया है की आगे आने वाली क़िस्त का लाभ लेने के लिए आपको कुछ कार्य पुरे करने होंगे यदि किसी महिला के दस्तावेज पुरे नहीं है तो उनको क़िस्त नहीं मिलेगी हमारी टीम ने इस पेज में Ladli Behna Yojana 24th Installment Date कैसे चेक करे, डॉक्यूमेंट कैसे चेक करे, क़िस्त के लिए कौन योग्य है और स्टेटस चेक करने के लिए पूरी जानकारी दी है इसलिए आप सभी से अनुरोध है की 24वी क़िस्त आने से पहले पहले अपने दस्तावेज पुरे क्र ले ।
लाडली बहना योजना क्या है और इससे क्या लाभ मिलेगा
मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है । इस योजना में मध्य प्रदेश में जितनी महिलाये है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनको हर महीने 1250 रूपये की क़िस्त दी जा रही है जिससे वो अपने जीवन को अच्छे से चला सके । इस 1250 की क़िस्त से अब तक मन जा रहा है की 1.26 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल चूका है लाडली बहना योजना की हर क़िस्त महीने की 10 तारीख को उनके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है । इस महीने की 16 तारीख को 23वी क़िस्त जारी होने जा रही है। जिनके दस्तावेज पुरे है उनको क़िस्त मिल जाएगी ।
Ladli Bhena Yojana 2025 Apply Online Registration के बारे में देखे
योजना का नाम – | लाड़ली बहना योजना ( ladli Bhena Yojana 2025) |
लाड़ली बहना योजना कब शुरू की गई – | 2023 |
लाड़ली बहना योजना किसके द्वारा शुरू की गई- | शिवराज सिंह चौहान |
लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य – | मध्यप्रदेश राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है |
लाड़ली बहना योजना से लाभ – | महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रू मिलते हैं |
लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट | CmLadliBahna.mp.gov.in |
लाड़ली बहना योजना 2025 के लिए Status Kaise Check करें?
Ladli Behna Yojana की क़िस्त चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करे।
अब आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी डालें।
अब दिए गए कैप्चा कोड भरे और “ओटीपी भेजें” OTP सबमिट करने के बाद “सर्च” के बटन पर क्लिक करे।
फिर लाडली बहना योजना के तहत जितनी भी किस्तें आपको प्राप्त हुई होगी, उसका विवरण आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
Get More Update for Visit Here